◼️पुलिस अधीक्षक ने सफलता के लिए बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दिए।
बीजापुर एक्सप्रेस >> बीजापुर। छग.माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में कक्षा बारहवी की छात्रा कुमारी अक्षरा चौहान ने 82.80% अंक के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा बीजापुर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कामर्स की छात्रा है। पिता राकेश चौहान पुलिस विभाग में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत है।
छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षको को दिया। पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र यादव ने बच्ची की इस सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर भेट स्वरूप टेबलेट प्रदान किया। इस दौरान अतरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर चंद्रकांत गवर्ना, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तुलसी राम लेकम, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री गरिमा दादर उपस्तिथ थे।