Friday, March 14, 2025
22.1 C
Delhi
Friday, March 14, 2025
HomeBlogसामुदायिक पुलिसिंग के तहत् स्थानीय बच्चों के लिये शिक्षा समाग्री का वितरण।

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् स्थानीय बच्चों के लिये शिक्षा समाग्री का वितरण।

क्षेत्र में माओवादियों के द्वारा आईईडी विस्फोट के घायल बच्ची के को शिक्षा सामग्री, कपड़ा एवं राशन सामग्री का वितरण।

समाज के भटके युवाओं को मुख्यधारा से जुड़ने के लिये किये जा रहे प्रेरित, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 202 कोबरा की अनूठी पहल।

बीजापुर एक्सप्रेस >> बीजापुर। 202/एफ कोबरा द्वारा पालनार गांव तथा आस-पास के बच्चों को शिविर में ही निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है, जिसकी शुरुआत 1 मई 2024 को की गई। इस पहल को ले कर गांव के सरपंच, आम लोगों तथा बच्चों ने खासा उत्साह दिखाया। इसके अंतर्गत उन बच्चों को मुफ्त नोटबुक, कलम, पेंसिल जैसे अन्य कई सामग्रियां वितरित की जा रही हैं। महज 4 दिनों में ही 29 बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई है, इस पहल में एफ 202 कोबरा के कंपनी कमांडर हरि सिंह, उप कमांडेंट, अजय नेगी, सहायक कमांडेंट, विवेक रजवार, सहायक कमांडेंट तथा बल के अन्य सदस्यों का अहम योगदान है।

        नक्सल पीड़ित परिवारों को विभिन्न प्रकार की सहायता दी जा रही है। इस पहल के अंतर्गत नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे से लगाई गई आईईडी से 4 जनवरी 2024 को चोटिल 11 साल की मासूम बच्ची सुनीता और उसके परिवार को कपड़े, राशन एवं पढ़ाई-लिखाई की सामग्री प्रदान किया गया। ऐसे ही पहलों का नतीजा है कि इस क्षेत्र के लोग नक्सलियों के प्रभाव से स्वयं को मुक्त कर रहे हैं और किसी भी छोटी-बड़ी सहायता के लिए सुरक्षा बल से संपर्क कर रहे हैं। क्षेत्र में सुरक्षा बलों के प्रयासों से ही पालनार आरपीसी के समस्त सदस्यों के द्वारा 30 अप्रैल 2024  को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर शासन की लोक कल्यणकारी योजनाओ का लाभ ले रहे है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular