◼️कोबरा 210 और थाना बासागुड़ा की संयुक्त कार्यवाही।
बीजापुर-एक्सप्रेस। जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान कोबरा 210 एवं थाना बासागुड़ा की पार्टी गगनपल्ली की ओर निकली थी। अभियान के दौरान गगनपल्ली मुरकीपाड़ पारा के जंगल से पुलिस पार्टी को देखकर छुपते भागते हुए 02 संदिग्ध को पकड़ा गया जिनके पास रखे थैला की तलाशी में थैला से टिफिन बम एवं प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन द्वारा शासन विरोधी पाम्पलेट एवं पर्चा बरामद किया गया।
पूछताछ पर अपना नाम – माड़वी कोसा पिता बुधरा उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया पता मुरकीपाड़ पारा गगनपल्ली थाना बासागुड़ा, पोड़ियाम हड़मा पिता पोड़ियाम हुंगा उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया पता मुरकीपाड़ पारा गगनपल्ली थाना बासागुड़ा, पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं छ0ग0 विशेष जनसुरक्षा अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओ में विधिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।