Friday, March 14, 2025
23.1 C
Delhi
Friday, March 14, 2025
HomeBlogपटवारी संघ ने मनाया संविधान दिवस।

पटवारी संघ ने मनाया संविधान दिवस।

बीजापुर>> एक्सप्रेस।पटवारी संघ ने मनाया संविधान दिवस पूरे भारत वर्ष के लिए आज गौरव दिवस है महाज्ञानी बाबा भीमराव अम्बेडकर जी ने संविधान को हर तरह से 26 नवम्बर 1949 को पूर्ण कर लिया गया जिसे 26 जनवरी 1950 को पूरे भारत में लागू किया गया देश के अखंडता संप्रभुता और एकता को बनाए रखने वाले हमारे देश का गौरवशाली दिवसों में से एक संविधान दिवस है इस गौरवशाली इतिहासिक दिवस को पूरे भारत वर्ष में मनाया जा रहा है इसी तारतम्य में आज पटवारी संघ बीजापुर ने नया बस स्टेण्ड बीजापुर में स्थापित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के मूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर, पुष्पार्पण, माल्यार्पण कर नमन किया संविधान में प्रदत्त अधिकारों का मनन करते हुए जय भीम के नारे लगाये ऊवं मिठाईयाँ भी बाँटे | इस अवसर पर जिला पटवारी संघ के प्रमुख संरक्षक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष शंकरलाल कतलाम , जिला संगठन मंत्री भानुप्रताप चिड़ियम, जिला सचिव मिच्चा पेंटैया, जिला कोषाध्यक्ष इन्द्रकुमार झाड़ी, तहसील अध्यक्ष बेमर सिंह नाग , एवं महिला पदाधिकारी संतोषी दुर्गम ,कमला नेताम, मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular