Saturday, March 15, 2025
20.1 C
Delhi
Saturday, March 15, 2025
HomeBlogसरपंच संघ उसूर ने भीमा कटटम के नेतृत्व में कलेक्टर से किया...

सरपंच संघ उसूर ने भीमा कटटम के नेतृत्व में कलेक्टर से किया भेंट मुलाकात , बताया समास्याएं, मिला आश्वासन।

बीजापुर एक्सप्रेस >> राजेश झाड़ी। जिले के अतिसंवेदनशील उसूर ब्लाक के सरपंच संघ ने बुधवार 11 सितंबर को जिला मुख्यालय पहुंच नये कलेक्टर संबित मिश्रा को भीमा कटटम सरपंच के नेतृत्व में 21 सरपंचों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर बीजापुर में पदस्थ होने पर उन्हें शुभकामनाएं दिया गया। जिस पर धन्यवाद प्रेषित भी किया गया । इस संबंध में सरपंच कटटम ने बताया कि उसूर के दुरुस्त पंचायत क्षेत्रों में विशेष परिस्थितियों में ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले हम सभी काम करते हैं इस बारे में नये कलेक्टर से मिल मौखिक तौर पर हमारे अलग-अलग क्षेत्रों के समस्याओं को सभी ने बताया जिस पर कलेक्टर ने भी हम सभी को आश्वासन दिया, आगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र की कोई भी समस्या हो सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं ऐसे पहली बार हुआ कोई कलेक्टर ने कहा। वही

          सरोजिनी कटटम जनपद पंचायत सदस्य उसूर क्षेत्र क्रमांक 06 उपाध्यक्ष सरपंच संघ प्रवीण यालाम के साथ भीमा कटटम उसूर, मीनाक्षी नोल्ली आवापल्ली, नागेश आंगनपल्ली मुरकीनार, शांती रेंगा गलगम, सरस्वती वासम सांगनपल्ली, रामलुसोरी नेलाकांकेर, महेश मोडियम हिरापुर, लक्ष्मी तेल्लम, लता सपेटी लिंगागिरी, मलिका ताज बासागुड़ा, प्रवीण यालाम पुसगुडी, नारायण मोडियम लंकापल्ली, गौरी बोडके मुरदोण्डा, लक्ष्मी कट्टम सेमलडोडी , बाबुलाल उप सरपंच गलगम, रमेश ककेम चेरकडोडी, नारायण मोरला पंच उसूर, हडमा गटपल्ली पंच उसूर, ओवेल रेंगा, अर्जुन तेलम चेटलापल्ली, राजू नोल्ली एवं अन्य थे मौजूद।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular