श्रीकृष्ण मंदिर गौराबेड़ा मंगलनार भैरमगढ मे पहली बार भव्य रक्तदान शिविर में 41 रक्त वीरों ने किया रक्तदान
भैरम बाबा मंदिर में पूजा अर्चना कर हनुमान मंदिर दुर्गा मंदिर बस स्टैंड होते हुए काली मंदिर तक कलस यात्रा निकाला गया।
बीजापुर एक्सप्रेस >> राजेश झाड़ी। बीजापुर के इतिहास में पहली बार भव्य रक्तदान शिविर 41 रक्त वीरों ने किया रक्तदान श्रीकृष्ण मंदिर गौराबेड़ा मंगलनार भैरमगढ मे यादव समाज द्वारा भगवान श्रीकृष्ण जन्म उत्सव दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया और भैरम बाबा मंदिर में पूजा अर्चना कर हनुमान मंदिर दुर्गा मंदिर बस स्टैंड होते हुए काली मंदिर तक कलस यात्रा निकाला गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी बस्तर सांसद महेश कश्यप, यादव समाज की प्रदेश अध्यक्षा व जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद धनमती यादव, बीजापुर कलेक्टर अनुराग पांडे, महेश गागडा, बीजापुर सीएमएचओ डॉ. बी आर पुजारी, सर्व समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यादव,
यादव समाज के अध्यक्ष रामलाल यादव, संरक्षक दयालुराम, पुर्व जिलाध्यक्ष जगदेव यादव , जिला सचिव राजेश यादव, संतुराम, सहदेव यादव, बीरसिंह, फरशराम, मंगलराम, धनुर्जय, रतिराम यादव, हल्बा समाज के जिला अध्यक्ष जगबंधु मांझी, माहेश्वरी समाज के सभागीय अध्यक्ष राजु गांधी, केवट समाज जिला अध्यक्ष देवराम निषाद, बंजारा समाज के जिला अध्यक्ष चमराराम, मंगलनार सरपंच मुनुराम तेलम, तथा सभी समाजो के समाज जनो को आमंत्रित किया गया था। बहुत ही भव्य कार्यक्रम में पूजा पाठ सहित रक्तदान शिविर का आयोजन सबसे आकर्षित रहा इस कार्यक्रम में यादव समाज के महिला संगठन युवा संगठन बालिका मंडल सहित संपूर्ण यादव समाज के साथ-साथ हर समाज के लोग उपस्थित थे।