Friday, March 14, 2025
23.1 C
Delhi
Friday, March 14, 2025
Homeराजनीतिआकलंका के ग्रामीणों की शिकायत बेहद गंभीर और संवेदनशील है इसकी  निष्पक्ष...

आकलंका के ग्रामीणों की शिकायत बेहद गंभीर और संवेदनशील है इसकी  निष्पक्ष जांच हो – विक्रम 

◼️मांग को लेकर विधायक विक्रम मंडावी ने ग्रामीणों संग कलेक्टर बीजापुर को ज्ञापन सौंपा है।

◼️कुटरू तहसीलदार ने आकलंका के ग्रामीणों से वनभूमि पट्टा देने के लिये प्रत्येक से 1,200/- रू. लिया लेकिन आज तक पट्टा नहीं दिया।

◼️प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से लगातार आदिवासियों का आर्थिक और मानसिक शोषण हो रहा है।

बीजापुर >> बीजापुर एक्सप्रेस। बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने शनिवार को ज़िला मुख्यालय बीजापुर में प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि कुटरू तहसील के ग्राम आकलंका के ग्रामीणों से शिकायत मिली है कि कुटरू के तहसीलदार विरेंद्र श्रीवास्तव ने वन भूमि पट्टा देने के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से 12-12 सौ रूपये लिया है। ग्रामीणों के अनुसार कुटरू तहसील के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अल्बेली के आश्रित ग्राम आकलंका के कुल 80 ग्रामीणो को वन भूमि पट्टा देने के नाम पर कुल 80 गमीणों से 96 हजार रूपये की वसूली तहसीलदार कुटरू विरेंद्र श्रीवास्तव ने किया है। ग्रामीण जब भी तहसीलदर से वनभूमि पट्टा देने की मांग करने तहसील कार्यालय कुटरू जाते है तो तहसीलदार ग्रामीणों को डरा-धमका कर वापस भेज देता है।

       तहसीलदार के इस कृत्य से ग्रामीण आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान है। तहसीलदार कुटरू का यह कृत्य सीधे भ्रष्टाचार है। तहसीलदार कुटरू विरेंद्र श्रीवास्तव ने कुटरू के आकलंका गांव के आदिवासियों से वनभूमि पट्टा देने के नाम पर 1200-1200 रूपये लेकर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है। विधायक विक्रम मंडावी ने प्रेस वार्ता में आगे कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने पाँच माह हो रहे है तब से प्रदेश में लगातार आदिवासियों का आर्थिक और मानसिक शोषण हो रहा है। कुटरू जैसे आदिवासी क्षेत्र में कुटरू तहसीलदार विरेंद्र श्रीवास्तव का यह कृत्य निश्चित ही गंभीर है। ग्राम आकलंका के ग्रामीणों से कुटरू तहसीलदार का वन भूमि पट्टा देने के नाम पर 1200-1200 (एक  हजार दो सौ) रुपये प्रत्येक व्यक्ति से लेने का आरोप बेहद गंभीर और संवेदनशील है। 

         यह भ्रष्टाचार है। तहसीलदार कुटरू विरेंद्र श्रीवास्तव द्वारा ग्रामीणों से वनभूमि पट्टे के लिए रुपये लिये जाने के आरोप की निष्पक्ष जांच हो और ग्रामीणों के वनभूमि पट्टा और उनके रुपये वापस लौटाया जाए और दोषी पाये जाने पर तहसीलदार कुटरू के खिलाफ प्रशासन सख़्त कार्यवाही करें। विधायक विक्रम मंडावी ने प्रेसवार्ता में यह भी कहा है कि तहसीलदार कुटरु के खिलाफ जांच और कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में ग्रामीणों को न्याय मिलने तक कांग्रेस पार्टी ग्रामीणों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस पूरे मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर विधायक विक्रम मंडावी ने ग्रामीणों संग कलेक्टर बीजापुर को ज्ञापन सौंपा है। प्रेस वार्ता के दौरान ज़िला कांग्रेस कमेटी के सभी जनप्रतिनिधि के अलावा बड़ी संख्या में कुटरू क्षेत्र के ग्रामीण एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular