◼️माओवादियों की एक और कायराना करतुत
बीजापुर एक्सप्रेस >> बीजापुर। प्रारंभिक सूचना : माओवादियों के द्वारा लगाये गये आईडी की चपेट में आने से इन्द्रावती नदी पार के ओड़सापारा ग्राम बोड़गा में 02 मासूम नाबालिग बच्चों की हुई मौत, थाना भैरमगढ़ क्षेत्र के ओड़सापारा, बोड़गा गांव का मामला,माओवादियों के द्वारा जवानों को निशाना बनाने लगाया था आईडी
तेंदूपत्ता तुड़ाई के दौरान आईडी ब्लास्ट होने से ग्राम बोड़गा निवासी लक्ष्मण ओयाम पिता मुन्ना ओयाम, उम्र लगभग 13 वर्ष एवं बोटी ओयाम पिता कमलू ओयाम, उम्र लगभग 11 वर्ष की हुई मौके पर ही मौत, सूचना पर थाना भैरमगढ़ द्वारा गांव वालो से संपर्क कर उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।