Saturday, March 15, 2025
31.1 C
Delhi
Saturday, March 15, 2025
HomeBlogसंविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर निकाली गई बाइक रैली।

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर निकाली गई बाइक रैली।

◼️नीली झंडियों के साथ जय भीम के नारों गूंजा बीजापुर

बीजापुर >> एक्सप्रेस। संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर बीजापुर नगर में भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया।

बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाने के लिए सर्व समाज के पदाधिकारियों और समाज प्रमुखों ने आयोजन समिति का गठन किया था। समिति द्वारा इसके लिए व्यापक तैयारियां की थी। निर्धारित कार्यक्रम में आमसभा का आयोजन निर्धारित था पर कुछ तकनीकी कारणों से स्थगित कर दिया गया।

बाइक रैली से पूर्व मुख्यालय के चिकतराज गुड़ी में सेवा अर्जी कर गोंडवाना भवन में  बाइक सवार एकत्र हुए। 

जिसके बाद नीली और सतरंगी झंडियों से मोटर बाइक को सजा कर रैली की शक्ल में मुख्यमार्ग से गुजरते हुए कलेक्ट्रेड मार्ग से गुजरते हुए नया बस स्टैंड पहुंची। पूरे मार्ग में ट्रैफिक पुलिस द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए थे ताकि राहगीरों को आवाजाही में कोई परेशानी न हो। नए बस स्टैंड के पास स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली का समापन किया गया। 

मुस्लिम समुदाय द्वारा नए बस स्टैंड में मीठे शरबत की व्यवस्था की गई थी।

समिति और मुस्लिम समुदाय द्वारा नए बस स्टैंड में मीठे शरबत की व्यवस्था की गई थी। आयोजन समिति के अध्यक्ष पांडुराम तेलम और सचिव कमलदास झाड़ी ने बताया कि कार्यक्रम को और भव्य रूप से मनाया जाना था किंतु लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे शासकीय अधिकारी, कर्मचारी और नागरिक गणों की व्यस्तता के चलते निर्धारित कार्यक्रम में काफी बदलाव किया गया फिर भी बीजापुर जिले में निवासरत सभी समाज द्वारा पूरे उत्साह से बाबा साहब की जन्म जयंती मनाई गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular