Saturday, March 15, 2025
20.1 C
Delhi
Saturday, March 15, 2025
Homeबड़ी खबरगंगालूर थाना क्षेत्रान्तर्गत कोरचोली-लेण्ड्रा के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच...

गंगालूर थाना क्षेत्रान्तर्गत कोरचोली-लेण्ड्रा के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 03 महिला सहित 13 माओवादी ढेर।

◼️मौके से 7.62 एलएमजी, 303 रायफल, 12 बोर बंदूक, 03 नग बीजीएल लांचर सहित 08 हथियार, भारी मात्रा में विस्फोटक, दवाईया, माओवादी वर्दी, माओवादी साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद।

◼️कोरचोली-लेण्ड्रा के जंगल में प्रतिबंधित भाकपा माओवादियों के पीएलजीए कंपनी नम्बर 02 के कमांडर वेल्ला, गंगालूर एरिया कमेटी सचिव दिनेश मोड़ियम एवं अन्य 70-100 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर सुरक्षा बलो की कार्यवाही।

बीजापुर >> एक्सप्रेस।। जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् 01 अप्रैल 024 को थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत कोरचोली – लेण्ड्रा के जंगलों में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन पीएलजीए कंपनी नम्बर 02 कमांडर वेल्ला, गंगालूर एरिया कमेटी सचिव दिनेश मोड़ियम एवं अन्य 70-100 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ, कोबरा 210, 205, 202 एवं केरिपु 222 की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी।

      सर्च अभियान के दौरान 02 अप्रैल 024 के तड़के सुबह 06.00 बजे कोरचोली-लेण्ड्रा के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ थमने पर मौके पर सर्चिग कार्यवाही में 03 महिला सहित 13 माओवादी के शव, हथियार 01 नग 7.62 एलएमजी-58 राउण्ड, 01 नग 303 रायफल-39 राउण्ड, 12 बोर सिंगल शॉट 01 नग, बीजीएल लांचर 03 नग-17 सेल, एयर गन-02 नग, विस्फोटक-हेण्ड ग्रेनेड-01, यूबीजीएल सेल-01, टिफिन बम 07 नग, जिलेटिन स्टीक कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक वायर, उपकरण-लेपटॉप, डीव्हीडी राईटर, वॉकीटॉकी अन्य माओवादी वर्दी, पिटठू, सोलर प्लेट, प्रतिबंधित माओवादी संगठन का प्रचार प्रसार की सामग्री एवं माओवादी साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया। मुठभेड़ में मारे गये माओवादियों की पंचनामा एवं अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular