◼️माओवादी का शव एवं/01 LMG आटोमेटिक हथियार/BGL launchers & भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद एवं दैनिक उपयोग की सामग्री जप्त।
बीजापुर > एक्सप्रेस। 01 अप्रैल 2024 की रात्रि को जिला बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्र में डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी सर्चिंग हेतु रवाना हुई थी। अभियान के दौरान 02 अप्रैल 2024 को प्रातः लगभग 06:00 बजे ग्राम लेंड्रा के जंगल में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ में 04 माओवादी का शव एवं 01 LMG आटोमेटिक हथियार/BGL launchers & भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद एवं दैनिक उपयोग की सामग्री जप्त की है। मुठभेड में कई नक्सलियों के घायल होने की प्रबल संभावना है। क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है।