बंद का असर होने की वजह से जिले के चारों ब्लॉक मुख्यालयों में भी बंद का पुरा असर देखने को मिला।

बीजापुर > एक्सप्रेस। नक्सलियों के पश्चिम डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन ने मंगलवार को एक प्रेसनोट जारी किया था इस प्रेसनोट में नक्सली लीडर ने 30 मार्च को बीजापुर बंद रखने की बात लिखी थी और इस प्रेसनोट के माध्यम से दुकानदारों और बस संचालको को चेतावनी भी दी थी की दुकान खोलने या बसों के संचालन पर स्वयं कि जिम्मेदारी होगी ऐसे प्रेस नोट कहां था, शनिवार को नक्सलियों के बंद का असर जिले में देखने को मिला, बीजापुर बस स्टैंड में बसें खड़ी रही। बसों के पहिए थमें रहा, वहीं बंद के आह्वान के बाद बस संचालको में भी इसका दहशत साफ तौर पर देखने को मिला राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर भी जगदलपुर से बीजापुर के लिए बसे नहीं चली। वहीं भोपालपतनम, उसूर, भैरमगढ़ में और अंदरूनी इलाकों में भी बसों का संचालन पूरी तरीके से ठप रहा।
पुलिस दिखी अलर्ट मोड पर। वहीं नक्सल बंद के आह्वान के बाद जगह जगह पर पुलिस के जवान अलर्ट मोड पर दिखाई दिए । किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए जवान भी पूरी तरीके से मुस्तैद दिखे, व्यापारी सप्ताह में शनिवार के दिन जिला मुख्यालय में अधिकतर दुकाने बंद रखते है। लेकिन नक्सल बंद का असर होने की वजह से जिला चारों ब्लॉक मुख्यालयों में भी बंद का पुरा असर देखने को मिला।