बीजापुर >> एक्सप्रेस। होली के दिन दिन दहाड़े 3 लोगो की हत्या, बासागुड़ा कैम्प से 100 मीटर की दूरी पर हत्या की, अज्ञात या नक्सली घटना इस पर अब तक पुष्टि नही। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरा व्यक्ति ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया, बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव बोले जांच के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
हमले में 3 की मौत, मृतक चन्द्रीया मोडियम और अशोक भंडारी, कारम रमेश की हुई पर मौत। कुल्हाड़ी से किया गया हमला। होली के अवसर पर दिया बड़ी घटना को अंजाम, पुलिस जांच में जुटी, बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है पूरा मामला।