जिसका इलाज बीजापुर अस्पताल में जारी है, घायल जवान की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है।

बीजापुर >> एक्सप्रेस। 24 मार्च रात्रि 08:30 बजे बीजापुर शहर के आउटर बीजापुर गंगालूर रोड गोरना मैनकेली के जंगल की तरफ़ से लगे हुई है अटल आवास से लगे हुए जंगल के पास माओवादियों के स्माल एक्शन टीम के द्वारा फायरिंग किया गया जिसमें डीआरजी का जवान दीपक दुर्गम s/o गुरवाइया दुर्गम को गोली लगने से घायल हुआ है। घायल जवान को परिजन द्वारा लाये ज़िला अस्पताल बीजापुर। कोतवाली थाने से क़रीब आधे किलोमीटर की दूरी पर है अटल आवास। नगर में दहशत का माहौल। जिसका इलाज बीजापुर अस्पताल में जारी है। घायल जवान की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर बताया जा रहा है।