बीजापुर-एक्सप्रेस। सहायक उप निरीक्षक सोमनाथ ठाकुर को डयूटी के दौरान शराब का सेवन करने एवं नशे की हालत में राहगीरो से गाली-गलौज एवं बदतमीजी करते पाये जाने पर किया गया निलंबित। आदर्श आचार संहिता के दौरान चेक पोस्ट पर डयूटी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक सोमनाथ ठाकुर थाना कोतवाली बीजापुर के द्वारा नशे की हालत में राहगीरों से बदतमीजी एवं गाली गलौज का वीडियों वायरल होने के बाद की गई कठोर कार्यवाही। सहायक उप निरीक्षक सोमनाथ ठाकुर को डयूटी के दौरान शराब का सेवन करने एवं नशे की हालत में राहगीरो से गाली-गलौज एवं बदतमीजी करते पाये जाने पर किया गया निलंबित। सउनि को निलंबित कर किया गया लाईन अटैच, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बीजापुर करेंगे मामले की जांच। डयूटी के दौरान किसी भी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति अनुशासनहीनता एंव लापरवाही बरते जाने पर बख्से नही जायेंगे।