बीजापुर >> एक्सप्रेस। 06 मार्च 2025 को जिला अस्पताल द्वारा सुनील कुमार राही, कमाण्डेंट 85 बटालियन CRPF को जिला अस्पताल बीजापुर द्वारा जरूरतमंद घायल ग्रामीण संतोष पुनेम निवासी बुर्जी, थाना गंगालूर, बीजापुर (छ0ग0) को O+ ve रक्त की आवश्यक्ता हेतु सूचना मिलने पर तत्काल प्रभाव से जवान मनप्रीत सिंह को जिला अस्पताल बीजापुर में भेजकर रक्त दिया गया। 85 बटालियन सीआरपीएफ के जवान ने मानवता व सामाजिक दायित्व के प्रति वाहिनी की निष्ठा एवं तत्परता को दोहराया।