बीजापुर >> एक्सप्रेस। फिट इण्डिया साईकिल ड्राइव अभियान के तहत भारत की लोगों को अपने शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु प्रोत्साहित करने के लिये 29 दिसंबर 2024 को 214 बटालियन केरिपु बल के द्वारा “फिट इण्डिया साईकिल ड्राइव” का आयोजन किया। यह कार्यकम 214 बटालियन सी.आर.पी.एफ कैम्प दुगोली एवं रैगनार गाँव के बीच आयोजन किया गया, जिसमें आस-पास गाँव के लोगो ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस फिट इण्डिया साईकिल ड्राइव” का उद्देश्य जनता के बीच शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने की भावना को बढाना एवं एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में प्रत्येक मनुष्य का स्वस्थ होना अति आवश्यक है तथा विकसित राष्ट्र निर्माण मे हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। यह पहल लोगों के दिलों में स्वस्थ एवं फिट रहने की भावना जागृत करने और भारत को स्वस्थ राष्ट्र निर्माण में अग्रसर करना है।
इस साईकिल रैली का आयोजन के०डी० जोशी, कमाण्डेन्ट के मार्गदर्शन में रणधीर कुमार झा, द्वितीय कमान अधि०, विवेक कुमार, द्वितीय कमान अधि०, सन्दीप कुमार शर्मा, उप कमाण्डेन्ट, अखण्ड प्रताप सिंह, सहायक कमाण्डेन्ट, लखमू राम कुडियम, दुगोली गाँव के सरपंच और हरिहर साहनी, रेंगानार गाँव के सरपंच एवं 214 बटालियन सीआरपीएफ अधीनस्थ अधिकारी व अन्य रैंक के कार्मिको ने हिस्सा लिया।