◼️इन सामान्य दो परिक्षेत्रों की निष्पक्ष जांच का किया मांग
बीजापुर >> बीजापुर एक्सप्रेस। छत्तीसगढ़ की पूर्व सरकार कांग्रेस के कार्यकाल में हुए महत्वपूर्ण योजना के तहत हुएं कार्यो में अनियमितता का आरोप लगाते वन मण्डल अधिकारी रंगानाथन रामाकृष्णा वाय बीजापुर को दिए एक लिखित शिकायत में वन परिक्षेत्र गंगालूर (सा) में आने वाली टिकलेर नाला में वर्ष 2020-21 को कैम्पा मद से नरवा विकास योजना के तहत जल एवं मिटटी संरक्षण कार्य हेतु 96.638 लाख स्वीकृत किया गया था कहते, जिसके तहत टिकलेर नाला में जल एवं मिटटी संरक्षण हेतु विभिन्न कार्य तकनीकी स्वीकृत के आधार पर कराया जाना था । पर वन परिक्षेत्र अधिकारी गंगालूर (सा द्वारा का टिकलेर नाला में स्वीकृत कार्य नहीं कराया गया है। उनके द्वारा फर्जी बिल बाउचार के आधार पर राशि आहरण कर फर्जी तरीके से मजदूरी भुगतान किया जाना दर्शाया गया है।
दूसरा मामला वन परिक्षेत्र सामान्य मददेड।
यहां भी इसी योजना के तहत लोदेड नाला, कोंगुपल्ली नाला एन्वोडा नाला, मिन्कापल्ली नाला में कराये गए कार्यों में भी फर्जी बिल बाउचर के आधार पर राशि आहरण कर फर्जी तरीके से मजदूरी भुगतान किया जाना दर्शया गया है। दोनों वन परिक्षेत्रों के कार्यों की निष्पक्ष जाँच कर उचित कारवाही करने की मांग किया गया। साथ ही प्रतिलिपि केदार कश्यप प्रभारी मंत्री बीजापुर (छ०ग०), वन मुख्य संरक्षण जगदलपुर (छ०ग०) कलेक्टर वीजापुर (छ०ग०) दिया गया। शिकायत करने के दौरान शिकायत कर्ताओं में श्रीनिवास रेड्डी पूर्व सांसद प्रतिनिधि वा नरसिंह रेडडी, पुरूषोत्तम शाह, अभिषेक ठाकुर थे मौजूद।
सामान्य वन परिक्षेत्र अधिकारी मददेड
कृष्णा नेताम ने बताया कि इस तरह की मुझे कोई जानकारी नहीं मेरे कार्यकाल में नही हुए कार्य , कोई शिकायत किए होंगे तो उसकी उच्च अधिकारी करेंगे जांच।
वन परिक्षेत्र अधिकारी गंगालूर सामान्य ने कॉल नहीं उठाया इसलिए कोई जानकारी नहीं मिला।