Saturday, March 15, 2025
20.1 C
Delhi
Saturday, March 15, 2025
Homeप्रदेशपंचायत स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन में  विजेता व उपविजेता टीमो को...

पंचायत स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन में  विजेता व उपविजेता टीमो को जिला पंचायत सदस्या  नीना रावतिया उद्दे ने किया इनाम वितरण

◼️विजेता टीम को 20हजार नगद क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी द्वारा व उप विजेता टीम को 10हजार सरपंच रमेश यालम द्वारा प्रदत्त

बीजापुर >> एक्सप्रेस। ग्राम पंचायत बोरजे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री व जिला पंचायत सदस्या नीना रावतिया उद्दे ने पंचायत स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन में विजेता व उपविजेता टीमो को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ पुरुस्कार वितरण किया। ग्राम पंचायत बोरजे में पंचायत स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता बालिबाई कावरे की इस्मृति में चन्दरक्का बॉलीबाल क्लब बारजे के तत्वाधान में आयोजन किया गया था। इस बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 03 नवम्बर से 07 नवम्बर तक पांच दिवसीय था, जिसमे प्रथम पुरस्कार 20हजार रुपये नगद व ट्राफी लोकप्रिय बीजापुर विधायक विक्रम शाह मण्डावी द्वारा, व व्दिवतीय पुरुस्कार 10हजार रुपये नगद व ट्राफी सरपंच रमेश यालम द्वारा प्रदान किया गया,

         जिसके फाइनल में मुकाबला चिलकापल्ली और मेटलाचेरु कि टीमो के बीच हुआ, जिसमें चीलकापल्ली की टीम विजयी हुई, और उपविजेता मेटलाचेरु की टीम रही, जिला पंचायत सदस्या नीना रावतिया उद्दे व जिला कांग्रेस कमेटी  के सह प्रवक्ता प्रवीण उद्दे ने खिलाड़ियों व उपस्थित ग्रामिण जनों को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौरान  नगर पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया जी, बोरजे पंचायत के सरपंच रमेश यालम जी, उपसरपंच ब्रिज कावरे जी, पापनपाल सरपंच विजय कुड़ियाम के साथ साथ अन्य लोग उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular