Saturday, March 15, 2025
28.1 C
Delhi
Saturday, March 15, 2025
Homeबड़ी खबररेखापल्ली मुठभेड़ में 03 वर्दीधारी पुरुष माओवादियों का शव बरामद।

रेखापल्ली मुठभेड़ में 03 वर्दीधारी पुरुष माओवादियों का शव बरामद।

एक नग स्नाइपर SLR राइफल , एक नग Sniper Weapon, एक नग 12 बोर राइफल, दो नग भरमार रायफल सहित अन्य आर्म्स एम्युनेशन भी बरामद।

बीजापुर >> एक्सप्रेस। जिला बीजापुर के उसूर-बासागुड़ा-पामेड़-तर्रेम क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना प्राप्त होने पर सर्चिंग अभियान पर डीआरजी/एसटीएफ/कोरबा/केरिपु बल संयुक्त पुलिस पार्टी रवाना हुई थी। उक्त अभियान में सर्चिंग के दौरान 08 नवंबर 2024 के करीबन सुबह 11 बजे से लगातार रेखापल्ली- कोमठपल्ली के जंगलों-पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।

        मुठभेड़ के पश्चात् घटना स्थल में सुरक्षा बलों द्वारा सर्चिंग के दौरान 03 वर्दीधारी पुरुष माओवादियों का शव एवम एक नग SLR राइफल, एक नग Sniper Weapon, एक नग 12 बोर राइफल, दो नग भरमार रायफल सहित अन्य आर्म्स एम्युनेशन आदि भी बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ में मारे गये 03 वर्दीधारी पुरुष माओवादियों की शिनाख्तगी की कार्यवाही की जा रही है। मुठभेड़ स्थल के आसपास सर्च अभियान जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular