Friday, March 14, 2025
23.1 C
Delhi
Friday, March 14, 2025
Homeखेलज़िला पंचायत सदस्य नीना ने बोरजे में वॉलीबॉल स्पर्धा का किया शुभारंभ. 

ज़िला पंचायत सदस्य नीना ने बोरजे में वॉलीबॉल स्पर्धा का किया शुभारंभ. 

ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजन से बढ़ेगा युवाओं का आत्मविश्वास – नीना 

बीजापुर >> एक्सप्रेस। ग्राम बोरजे मे पंचायत स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता बालिबाई कावरे के स्मृति मे चन्द्रक्का माता बॉलीबाल क्लब बोरजे-1 के तत्वाधान मे 3/10/2024 से 7/10/2024 तक पाँचदिवसीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज क्षेत्र की ज़िला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी की महामंत्री नीना रावतिया उद्दे ने किया। कार्यक्रम की मुख्यतिथि नीना ने सर्वप्रथम स्वर्गीय बलीबाई कावरे जी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया तत्पश्चात् प्रतियोगिता का पहला मैच के लिए पापनपाल व चेरपल्ली के खिलाड़ियों से रूबरू होकर रिबन काटकर टॉस कराया जिसमें चेरपाली की टीम ने टॉस जीतकर सर्विस लेने का निर्णय लिया। नीना रावटिया उद्दे ने अपने संबोधन में कहा कि बोरजे जैसे क्षेत्र में पहली बार बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करना क्षेत्र के लिए बहुत ख़ुशी की बात है क्षेत्र के युवा वर्ग अब क्रिकेट के साथ साथ बॉलीवाल जैसे खेल को बढ़ावा दे रहे है ये आयोजित खेल का उद्धघाटन क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे जी के द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर ग्राम पंचायत बोरजे के सरपंच रमेश यालम, उपसरपंच ब्रिज कावरे, आंगनपल्ली पाण्डु, जुमार पाण्डु , सुनील मड़े, राजेश माड़े, दिलीप माड़े, वेंकट अंगनपल्ली, राजू गंधरला के साथ साथ पापनपाल व चेरपल्ली टीम के खिलाडी व बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular