Saturday, March 15, 2025
31.1 C
Delhi
Saturday, March 15, 2025
HomeBlogचिकटराज देव गुड़ी  बीजापुर में मनाया गया दशहरा जात्रा।

चिकटराज देव गुड़ी  बीजापुर में मनाया गया दशहरा जात्रा।

बीजापुर एक्सप्रेस >> राजेश झाड़ी। सर्वप्रथम माता मावली की पूजापाठ व माता का श्रृंगार, फिर बाबा चिकटराज देव की पूजा अर्चना कर बाबा चिकट राज देव का श्रृंगार, उसके पश्चात दशहरा जात्रा हेतु देव सिराहा द्वारा नाच गान किया गया जिसके पश्चात धरमराज देव की पूजा अर्चना व मानदान व बड़े कुँअर की पूजा अर्चना व मान-दान, फिर चिकटराज बाबा का मांनदान एवम गाँव के सुख शान्ति हेतु आशीर्वाद लिया गया, उसके बाद माता मावली को भोग चढ़ाकर गादी मान पश्चात मंडईभाटा स्थित भीम को मान-दान, उसके पश्चात कारी कंकालिन माता को मानदान दिया गया जिसके पश्चात माता को भोग चढ़ाने के बाद गांव की सुख शान्ति के लिए आशिर्वाद लिया गया। इसके बाद भीतर गढ़ को मानदान, गढ़ मुंडी को मानदान, घाट दरवाजा को मानदान देने के बाद अंत में मोदुल गुड़ी में गांवदई माता की पूजा अर्चना एवम मानदान दिया गया। इस अवसर पर देव-सियान, पुजारी, पेरमा, गायता, देव प्रमुख, हाटपरिया, झारीघण्टा, सिराहा, गुनिया के साथ साथ बीजापुर, गोरना, भोषागुड़ा, मुरकीनार, मलगोड़ा, मांझीगुड़ा, सागवाही, गंगालूर आदि जगहों के देव से सम्बंधित व्यक्ति एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular