Saturday, March 15, 2025
23.1 C
Delhi
Saturday, March 15, 2025
Homeप्रदेशबस्तर संसद की उसूर दौरा के दौरान उसूर ग्रामीण और सरपंच ने...

बस्तर संसद की उसूर दौरा के दौरान उसूर ग्रामीण और सरपंच ने सीसी डामरीकरण सहित सिंचाई तालाब डेम मांग करते सौंपा ज्ञापन।

◼️सामुदाय के लिए सड़क 6 किमी. तक डामरी करण कार्य एवं सी.सी. सडक निर्माण कार्य करवाने करने के संबंध में।

बीजापुर एक्सप्रेस >> राजेश झाड़ी। जिले उसूर विकास खण्ड के उसूर पंचायत के ग्रामीणों ने बस्तर लोकसभा सांसद एक दिवासीय बीजापुर दौरा के दौरान पहुंचे महेश कश्यप को दिए ज्ञापन में ये मांगे हैं शामिल, ग्राम उसूर के अंतर्गत थाना टी पॉईट मेन रोड से पटेल पारा, सोडी पारा, माता मंदीर तक एवं पेरमपल्ली तक 6 कि.मी. सडक में जगह-जगह गड्डा होने कारण छोटे गाड़ी एवं बड़ी गाड़ी वाहनों को आने जाने में बहुत ही समस्या होती है एवं हाई स्कूल मेन रोड से पोटाकेबिन तक स्कुल बच्चे एवं अन्य ग्राम वासियों को बारिस के दिनों में किचड होने के कारण समस्या होती है। यह कि 1200 मी. तक सीसी सडक बनवाने हेतु ग्राम वासियों द्वारा बार-बार मांग किया जा रहा है। इस दौरान उसूर सरपंच भीमा कट्टम उपसरपंच अशोक सी पी, ग्राम मुखिया कृष्णमुति गटपल्ली, हड़मा गटपल्ली, योगेंद्र चिलमुल ,नारायण मोरला ,संजीव सुन्नम्म, गुणवांत के जी, बालकृष्ण करकु मौजूद थे।

निर्माण कार्यों नाम एवं कार्य स्थल की सुची

सी.सी सड़क निर्माण कार्य हाई स्कुल मेन रोड से पोटाकेबिन तक 1200 मीटर। डामरीकरण कार्य-पटेलपारा थाना मेन रोड टी पॉईट से पटेल पारा, सोडी पारा तक एवं पेरमपल्ली तक 6 किमी। वही दूसरे मांगे खेतो में पानी सिंचाई हेतु डेम/तालाब बनवाने के संबंध में। ग्राम उसूर वर्ष 2005-06 में किसानों के खेतों में पानी सिंचाई हेतु तालाब का निर्माण किया था जो कि काम कर रहे गाडियाँ जल जाने से आज पर्यान्त तक काम रूका हुआ है कई वर्षों से ग्राम वासियों द्वारा सिंचाई तालाब/डेम बनवाने के लिए मांग किया जा रहा है जिसका कोई कार्यवाही न हो रहा है। यहा सिंचाई डेम/तालाब बनने से लगभग 1500 किसान एवं तीन गांव के लोगो को लाभ मिलेगा यह कि हम ग्रामवासियों को खोती कार्य एवं खेतों में पानी सिंचाई के लिए बहुत ही परेशानी होती है। डेम/तालाब बनने से डबल फसल कर सकते है खेती कार्यों में किसानों को सुविधा होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular