◼️नक्सलियों ने हत्या के बाद पर्चा फेंका है जिसमें लिखा है की 4 बार जनअदालत लगाकर जमींदार को समझाया गया था, गंगालूर एरिया कमेटी ने ली इस घटना की जिम्मेदारी
बीजापुर एक्सप्रेस >> राजेश झाड़ी। शुक्रवार को नक्सलियों ने फिर एक बार खुनी खेल खेला है। इस बार नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर बुजुर्ग जमींदार की हत्या कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने शुक्रवार को गंगालूर थाना क्षेत्र के पूसनार गाँव के जमींदार लांचा पुनेम की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है। नक्सलियों ने हत्या के बाद पर्चा भी फेंका है जिसमें लिखा है की 4 बार जनअदालत लगाकर जमींदार को समझाया गया था की पुलिस की मुखबिरी न करें लेकिन ऐ लगातार पुलिस की मुखबिरी कर रहा था इस कारण इसे मौत की सजा दी गई है। इस घटना की जिम्मेदारी नक्सलियों के गंगालूर एरिया कमेटी ने ली है, इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।