बीजापुर एक्सप्रेस >> राजेश झाड़ी। छग राज्य के ज़िला बीजापुर में तैनात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 229 बटालियन के मुख्यालय में तैनात कार्मिकों द्वारा चंदम बॉबी सिंह, कमाण्डेंट 229 बटालियन के मार्गदर्शन में बीजापुर के आस-पास गांवों में “हर घर तिरंगा” कैम्पेन के बारे में आम जन व ग्रामीणों को जागरूक किये जाने हेतु प्रयास जारी है। इसी कड़ी में 13 अगस्त 2024 को 229वीं वाहिनी मुख्यालय द्वारा “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के तहत बीजापुर वासियों के साथ बाइक रैली का आयोजन किया गया।

चंदम बॉबी सिंह, कमाण्डेंट 229 बटालियन के निर्देशानुसार इस बटालियन की सभी समवायों के समवाय अधिकारियों व कार्मिकों को भी अपने आस-पास के ग्रामीणों को “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के तहत आस-पास उनके कार्यक्षेत्र में आंगनबाडी पोटाकैबिन (हॉस्टल), चिकित्सा केन्द्रों, साप्ताहिक बाजारों तथा स्कूलों व पंचायतों को हर घर में भारतीय झण्डा फहराने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं जिसके तहत सभी समवाय अधिकारी गाँव के अंदरूनी क्षेत्रों के हॉस्टल व स्कूलों में जाकर पढ़ाई करने वाले छात्रों को प्रेरित करने का कार्य किये है।

उपरोक्त के अतिरिक्त इस बटालियन के अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा उनके अपने परिवार एवं रिश्तेदारों को उनके गृह निवास के आस-पास के लोगों एवं उनके मित्रों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत अपने-अपने घरों में तिरंगा लहराने के लिए प्रेरित किया गया और यह भी निर्देश दिया गया कि वे भी अपने आस-पास सभी रिश्तेदारों/परिजनों, पड़ोसियों एवं मित्रों को भी हर घर तिरंगा कैम्पेन हेतु प्रेरित करें एवं भव्य तिरंगा झण्डा अपने घरों में फहराएं एवं आजादी का अमृत महोत्सव का अहम् हिस्सा बनें।