Saturday, March 15, 2025
23.1 C
Delhi
Saturday, March 15, 2025
Homeप्रदेशजन समस्या समाधान शिविर वार्ड नंबर 13-14 एवं 15 नंबर वार्ड भट्टीपारा...

जन समस्या समाधान शिविर वार्ड नंबर 13-14 एवं 15 नंबर वार्ड भट्टीपारा में आयोजन किया।

बीजापुर >> राजेश झाड़ी। नगर पालिका परिषद् बीजापुर अंतर्गत जन समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत गुरुवार को गंगालूर रोड स्थित भट्टीपारा में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे वार्ड क्रमांक 13 ,14 एवं 15 के नागरिक अपनी मांग एवं समस्या लेकर शिविर स्थल में पहुचे, उपरोक्त जन समस्या समाधान शिविर के तहत नागरिको के द्वारा नविन नल कनेक्शन, पेंशन, जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र, गली सडक, नाली निर्माण, आवासीय पट्टा, साफ सफाई से सम्बंधित कार्यो, हेतु  मांग किया जा रहा है, साथ ही साथ संपत्ति एवं समेकित कर का भी भुगतान किया जा रहा है, जन समस्या समाधान शिविर में स्थानीय नागरिको की समस्या एवं मांगो का त्वरित निराकरण करने का प्रयास भी किया जा रहा है।

           इसके अतिरिक्त नागरिको का स्वास्थ जांच भी शिविर स्थल में स्वास्थ विभाग के सहयोग से किया जा रहा है ,जन समस्या समाधान शिविर के प्रारंभ से अब तक कुल 995 आवेदन विभिन्न मांग एवं समस्या हेतु प्राप्त हुए है, जिनके निराकरण की कार्यवाही भी निरंतर की जा रही है, उपरोक्त शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, सुखलाल पुजारी, पार्षद नन्द किशोर राणा, घासी राम नाग, संजय रिवानी, नगरीय प्रशासन विभाग जगदलपुर के अधीक्षण अभियंता एन एन उपाध्याय एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।

इस जन समस्या समाधान शिविर में वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी ने एक पेड़ मां के नाम के तहत वार्ड वासियों को नि:शुल्क पौधा वितरण किया। 

इस जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर मे वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारियों ने भी एक पेड़ मां के नाम के तहत वार्ड वासियों को नि:शुल्क पौधा वितरण किया इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी अशोक द्विवेदी डिप्टी रेंजर महेंद्र चंद्ररा, नरेंद्र नाग व वन विभाग की कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular