Saturday, March 15, 2025
28.1 C
Delhi
Saturday, March 15, 2025
Homeप्रदेशसरहद तारलागुडा फॉरेस्ट चेकपोस्ट पर वन अमले ने की कार्रवाई, छत्तीसगढ़ से...

सरहद तारलागुडा फॉरेस्ट चेकपोस्ट पर वन अमले ने की कार्रवाई, छत्तीसगढ़ से तेलंगाना ले जा रहे सागौन चिरानों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

तारलागुडा चेकपोस्ट पर वन अमले ने की कार्रवाई, तस्कर फिर से अमले को चकमा देकर भाग निकले। 

बीजापुर एक्सप्रेस >> राजेश झाड़ी। बीजापुर जिले के अंतिम छोर पर बसे भोपालपटनम ब्लाक के तेलंगाना व छत्तीसगढ़ की सरहद पर तारलागुडा फॉरेस्ट चेकपोस्ट पर वन अमले ने सूचना के आधार पर एक टाटा सूमो व एक पिकअप में भरकर तेलंगाना ले जा रहे सागौन चिरान को पकड़ने में सफलता हासिल की है। वन अमले को देखकर तस्कर गाड़ी छोड़कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर भाग निकले। 

भोपालपटनम वन अमले ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छ्त्तीसगढ से तेलंगाना ले जा रही सागौन लकड़ी को पकड़ा है। अमले ने तारलागुडा चेकपोस्ट पर कार्रवाई की है।

Box

वन परिक्षेत्र अधिकारी विनोद तिवारी ने बताया

उन्हें पुख्ता सूचना मिली थी तस्कर दो गाड़ियों सूमो व पिकअप में सागौन के चिरान तेलंगाना पार करने वाले हैं। इसके बाद वन अमला सक्रिय हुआ और तारलागुडा चेकपोस्ट पर गाड़ियों की तलाशी ली गई। इसी बीच एक सूमो वाहन से 23 व एक पिकअप से 36 नग सागौन के चिरान बरामद किया गया। पकड़े गए सागौन की कीमत 2,50 लाख रुपये आंकी गई हैं। इस कार्यवाही में लम्बाड़ी अप्पाराव, डिप्टी रेंजर देपला, कमलेश आदेश, अन्नाराम, शैलेन्द्र एकटी, शैलेश लम्बाड़ी व अजय एकटी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular