बीजापुर एक्सप्रेस >> राजेश झाड़ी। 29 जुलाई को सम्पूर्ण विश्व में बाघो के संरक्षण सबर्धन हेतु विश्व बाध दिवस मनाया जाता है। आज ईन्द्रावती टाईगर, रिजर्व बीजापुर के द्वारा विश्व बाघ दिवस के अवसर पर समाज में जागरुकता कार्यक्रम के तहत माध्यमिक शाला ईटपाल में विद्यार्थियो के मध्य निबंध प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता एवं भाषण का आयोजन किया गया था। जिसमे ईन्द्रावाती
टाईगर रिजर्व के सहायक संचालक मुख्य अतिथि मनोज बघेल एवं परिक्षेत्र अधिकारी दीपक बघेल, बीजापुर बफर परिक्षेत्र अधिकारी चंद्रसेन बघेल, महेश यादव एवं सुबंश राय मांझी, कंश नाग एवं समस्त वन कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा वन्य प्राणी बाघ को लेकर काफी रोचक जानकारियां वन विभाग के द्वारा साजा की गई एवं विद्यार्थियों द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं भषण में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया गया एवं वन विभाग द्वारा विद्यार्थियों के प्रोत्साहन हेतु सभी प्रतियोगिताओं के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरुस्कार का वितरण किया गया एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम में माध्यमिक शाला ईटपाल के प्रधान अध्यापक प्रार्मिला मोरला, राम गोपाल मांझी, साहिन परवीन, आराधना दुर्गम एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।