बीजापुर>> राजेश झाड़ी। बहुप्रतीक्षित बीजापुर बाय-पास सड़क निर्माण में आ रही बाधा अब दूर हो गई है। वर्षों से लंबित पड़े बाय-पास सड़क निर्माण कार्य की वस्तुस्थिति से अवगत हो कर कलेक्टर अनुराग पाण्डेय द्वारा विशेष पहल करते हुए सड़क निर्माण में आ रही कठिनाईयों को निराकरण किया। सड़क निर्माण में प्रभावित भूमि के बदले पहले वृक्षारोपण हेतु भूमि बीजापुर में उपलब्ध नही होने के कारण निर्माण कार्य अवरूद्ध हो गया था जिसे कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने आवश्यक पहल करते हुए जांजगीर चांपा के कोसमंदा गांव में 20 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध कराने में सफल हुए जिसके परिणाम स्वरूप अब बाय-पास सड़क निर्माण की प्रक्रिया पुनः प्रारंभ हो सकेगी। कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के इस पहल से जिले के विकास एवं आवागमन की सुविधा बढ़ेगी। भारी वाहनों का शहर के बीच सड़क में दबाव कम होगा जिससे ट्रेफिक व्यवस्था सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संचालित हो सकेगी।