बीजापुर >> राजेश झाड़ी। आवापल्ली में विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेशउत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव उपाध्यक्ष जिला पंचायत बीजापुर कमलेश कारम ने ज्ञान की देवी माता सरस्वती के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किए वा नव शाला प्रवेश छात्र-छात्राओं को फूल माला वा मिठाई खिलाकर स्वागत किए वा स्कूल बैग वितरण कर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष अनिता तेलम ,उपाध्यक्ष श्रीनिवास, आवापल्ली सरपंच मिनाक्षी नोल्ली, जनपद सदस्य अनिल बुरका ,जनपद सदस्य शंकर माड़वी, सरवर अंसारी वा संतोष गुप्ता बीईओ, वेंकटेश्वर तोकल बीआरसी वा शिक्षक ,शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।