बीजापुर >> राजेश झाड़ी। 22 जून को कबीर दास जयंती के 627 वां कबीर प्रागटय महोत्सव को बीजापुर जिले के संत समाज के लोगों ने धूमधाम से मनाया गया। जहां पर कबीर दास जी की पूजा , आरती करते हुए प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष–संतुदास मानिकपुरी, जिला उपाध्यक्ष – अभिलाष दास बघेल, जिला सचिव- नेहरूदास बघेल, जिला कोसा अध्यक्ष – दौलत दास मानिकपुरी, जिला संरक्षक -बहरू दासबघेल, स़मस्त मानिकपुरी पनिका समाज आमीन माताएं एवं छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे उपस्थित रहे।

भक्ति काल के विख्यात कवि कबीरदास ने न जाने कितने दोहे और रचनाओं से लोगों को प्रेरणा देने का काम किया है।
कबीरदास न सिर्फ एक कवि और लेखक थे बल्कि समाज सुधारक भी थे। संत कबीर ने हमेशा इंसानियत को सर्वोपरि समझा। कबीर दास ने उस समय सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई जब समाज सैकड़ों कुरीतियों की बेड़ियों में जकड़ा हुआ था। उनका मानना था कि इंसान जाति, धर्म, वर्ण या वर्ग से नहीं बल्कि अपने गुणों से बनता है। महापुरुषों की जयंती मनाने का उद्देश्य यह है कि आने वाली पीढ़ी अच्छे विचारों को अपने जीवन में धारण करें।