◼️घायल वृद्ध महिला को उसूर अस्पताल में प्राथमिक उपचार उपरान्त बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
बीजापुर एक्सप्रेस >> बीजापुर। आज एक बार माओवादियों की कायराना करतूत फिर आई सामने, थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत पटेलपारा नड़पल्ली निवासी महिला जोगी पति गुण्डा जोगी उम्र 50-60 वर्ष टोरा बिनने के लिये सुबह खेत जंगल गई हुई थी। नड़पल्ली के जंगल मे सुबह 06.00-06.30 बजे के बीच माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से महिला के दोनो पैर में आई गंभीर चोंट। घायल वृद्ध महिला को उसूर अस्पताल में प्राथमिक उपचार उपरान्त बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया है।