Friday, March 14, 2025
23.1 C
Delhi
Friday, March 14, 2025
Homeराजनीतिनक्सली के नाम से निहत्थे आदिवासी ग्रामीणों को मरना बंद करें भाजपा...

नक्सली के नाम से निहत्थे आदिवासी ग्रामीणों को मरना बंद करें भाजपा की सरकार – सीपीआई।

हाल ही में हुए पीडिया घटना एनकाउंटर की न्यायिक जांच हो और दोषियों पर कार्यवाही करे सरकार – मनीष कुंजाम।

नक्सलियों के नाम से पीडिया में हुए नरसंहार की भाकपा कड़ी निंदा करती हैं – झाड़ी 

बीजापुर एक्सप्रेस >> बीजापुर। सीपीआई के जिला सचिव कमलेश झाड़ी ने एक प्रेस बयान जारी कर हाल ही में हुए पीडिया एनकाउंटर पर सवाल खड़ी कर दिया है। उनका कहना है की जिस तरीक़े से पुलिस प्रशासन और मौजूदा भाजपा सरकार 12 माओवादियों को मार गिराने और बारह बोर की 12 बंदूके पाए जाने की बात कह रहे हैं वहीं ग्रामीणों और प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो सारे मृतक आदिवासी ग्रामीण हैं जो तेंदू पत्ता तोड़ रहे थे उन्हे मारा गया जिसमें नाबालिग भी शामिल है वहीं जिस तरीक़े से सोशल मीडिया में यूट्यूब चैनलों में खबरे प्रकशित हो रही है वह भी अपने आप में एक सवाल है।

ऐसे फर्जी घटनाओं की भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कमेटी बीजापुर कड़ी निन्दा करती है और सरकार से जांच एवं दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करती है।

       वहीं सीपीआई के पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने चर्चा उपरांत अपने बयान में कहा है, की भाजपा की सरकार आदिवासी विरोधी है वर्षो से यहां के मूलवासियों को खत्म करने में लगी है जिससे की यहां की जमीन और संसाधनों को बड़े पूंजीपति कार्पोरेट के हवाले कर सके पर यहां के आदिवासी इनके मंसूबे पर कामयाब होने नही देंगे और जो घटना पीडिया में घटी है वह बहुत ही दर्दनाक और निंदनीय दिल दहलाने वाली घटना है। वहीं जिस तरीक़े से पुलिस प्रशासन और सरकार दावे कर रही है हमने 12 माओवादियों को मार गिराया और सोशल मीडिया में खबरें आ रहे हैं की वह नक्सली नही थे सभी ग्रामीण है जो तेंदू पत्ता तोड़ रहे थे। उन्हे दौड़ा कर मारा गया है जिसमे नाबालिग भी शामिल है। यह भी एक सवाल। और संदेह अस्पद है। इसी की हकीकत जानने हम कल 15 तारीख‌ को एक जांच टीम बनाकर पीडिया गांव पहुंचेंगे और पीड़ितों से मुलाकात करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular