Friday, March 14, 2025
22.1 C
Delhi
Friday, March 14, 2025
Homeराजनीतिसरकारी सामुदायिक भवन में सिनेमा हॉल का संचालन बंद हो- श्रीनिवास रेड्डी 

सरकारी सामुदायिक भवन में सिनेमा हॉल का संचालन बंद हो- श्रीनिवास रेड्डी 

बीजापुर >> एक्सप्रेस। बीजापुर के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्रीनिवास रेड्डी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बीजापुर वासियों के लिए पूर्व की भाजपा सरकार ने बीजापुर नगर के हृदय स्थल पर एक सर्वसुविधा युक्त सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया था जहां अनेक प्रकार के सामाजिक बैठकें, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम, शादी समारोह और अन्य सरकारी कार्यक्रम भी निर्बाद रूप से आयोजित किये जाते थे। लेकिन तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने बीजापुर के हृदय स्थल में स्थित सरकारी सामुदायिक भवन को सिनेमा हॉल में तब्दील कर उसे एक कांग्रेसी पार्षद के हवाले कर दिया गया अब वह कांग्रेसी पार्षद सरकारी सामुदायिक भवन में सिनेमा हॉल का संचालन करते हुए एक मोटी कमाई कर रहा है। 

         भाजपा नेता श्रीनिवास रेड्डी ने अपने प्रेस वक्तव्य में यह भी कहा कि सरकारी सामुदायिक भवन को बीजापुर नगर वासियों से मशवरा किए बिना इस तरह किसी निजी व्यक्ति को सिनेमा हॉल संचालित करने की अनुमति दिया जाना समझ के परे है। सामुदायिक भवन में सिनेमा हॉल का संचालन होने से नगर के लोगों को सामाजिक बैठकें, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम, शादी समारोह और अन्य कार्यक्रम आयोजित करने में काफ़ी परेशानी हो होती है। भाजपा नेता श्रीनिवास रेड्डी ने अपने प्रेस वक्तव्य में यह भी कहा कि यदि सिनेमा हॉल का संचालन करना ही है तो नियमानुसार अपने निजी भूमि पर सिनेमा हॉल का निर्माण कर सिनेमा हॉल का संचालन करना चाहिए लेकिन आम जनता के लिए बनी सामुदायिक भवन में सिनेमा हॉल का संचालन किया जाना आम जनता के अधिकारों को छीनने जैसा प्रतीत होता है। 

         इसलिए शासन प्रशासन से मांग है कि बीजापुर के सरकारी सामुदायिक भवन में संचालित सिनेमा हॉल का संचालन तत्काल बंद किया जाए और उसे किसी अन्य जगह शिफ़्ट किया जाये ताकि जिले के आम जनता के लिए बनी सरकारी सामुदायिक भवन का उपयोग आम जनता के लिए हो सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular