बीजापुर एक्सप्रेस >> राजेश झाड़ी। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्रीनिवास रेड्डी समेत बीजापुर जिले के पुरूषोत्तम शाह जिला अध्यक्ष जनजाति गौरव समाज व जिला कार्यसमिति सदस्य एवं सुकमन कश्यप जिला किसान उपाध्यक्ष व सरपंच एंव विवेक तोकल, नीरज मंडावी सहित लगभग चालीस भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को तेलंगाना के मेडारम में माँ सम्मक्का सारलक्का देवी के दर्शन कर बीजापुर जिले की सुख समृद्धि और ख़ुशहाली की कामना की है।