बीजापुर एक्सप्रेस >> राजेश झाड़ी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर ने आज जिला मुख्यालय बीजापुर में शनिवार को भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है। काँग्रेस भवन के सामने आयोजित धरना प्रदर्शन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार राजनैतिक द्वेष से काम कर रही है भाजपा की साय सरकार अपनी नाकामी और पूरे देश में हुई बदनामी को छुपाने विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही है।कांग्रेस के विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी भाजपा की नाकामी और बौखलाहट को दर्शाता है। यह विपक्ष को बदनाम करने की साजिश है।
भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव ने बलौदाबाजार में न भाषण दिये और न ही कलेक्टर ऑफिस प्रदर्शन में शामिल हुये। वे भीड़ में पांच मिनिट रूक कर वापस आ गये कही भी किसी हिंसक घटना में उनके संलिप्तता का कोई भी साक्ष्य नहीं और न ही वे किसी भी प्रकार की घटना में शामिल थे। पुलिस ने भाजपा सरकार के दबाव में उनको गलत तरीके से गिरफ्तार किया है। जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर ने विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा है कि भाजपा की यह कारवाई बताती है कि उसका भरोसा समाज एवं संस्थाओं के प्रति नही है।
विधायक यादव के खिलाफ पुलिस ने राज्य सरकार के निर्देश पर यह कारवाई की है। बलोदा बाजार में सतनामी समाज के आंदोलन से घबराकर यह कदम उठाया गया है जिसकी सर्वत्र निंदा हो रही है। विधायक के खिलाफ कारवाई कर भाजपा सरकार ने बता दिया है कि लोकतंत्र व संवैधानिक संस्थाओं के प्रति उसकी जवाबदेही नहीं है। भाजपा के दमन के खिलाफ देश- प्रदेश की जनता जिस प्रकार से प्रतिकार कर रही है भाजपा उससे घबरा गई है।बलोदाबाजार की घटना के लिए जिम्मेदार भाजपा नेताओं के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कारवाई होनी चाहिए। धरना प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के जनप्रतिनिधि के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।