Friday, March 14, 2025
27.1 C
Delhi
Friday, March 14, 2025
Homeमनोरंजनबीजापुर में होली का रंग गुलाल कि बाजार सजा, होलिका दहन आज...

बीजापुर में होली का रंग गुलाल कि बाजार सजा, होलिका दहन आज तैयारी पूरी

होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 24 मार्च को रात 11:15 से 12:17 तक रहेगा

बीजापुर » एक्सप्रेस। बुराई का अंत अच्छाई की जीत का प्यारा त्योहार होली रंगों की सौंधी खुशबू को महकता का जिक्र होते ही हर किसी के जेहन में गुद‌गुदी करने लगता है नगर में होली को लेकर चहल-पहल बढ़ गई है जगह- जगह रंग गुलाल पिचकारी व मुखोटे की दुकानें सज गई है होलिका दहन को लेकर समितियां ने पूजा कर स्थलों पर ध्वजा लगा दिए हैं 24 मार्च को होलिका दहन के बाद 25 मार्च को नगर में होली का पर्व मनाएंगे नगर के लगभग हर चौक चौराहो पर पूजन कर सूखी लकड़ी व घास रखकर ध्वज लगाया जाता है परंपरा के मुताबिक होली का उत्सव के दौरान शुभ कार्य वर्जित हो जाते हैं और माना जाता है कि उसके शुरू होने के साथ ही होली पर्व की शुरूआत हो जाती है बीजापुर के नगर के भट्टीपारा सहित नगर के चौक चौराहों सहित अन्य जगहों पर होलिका दहन को लेकर समिति अपनी अपनी तैयारी कर रही है नगर के

जगह-जगह रंग गुलाल की दुकानें सज गई है – जहां जमकर खरीदारी भी की जा रही है नगाडो की मांग बढ़ गई है छोटे-छोटे नगाडे बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है हैं होली के दिन फाग गीतों का चलन अनादि काल से चला आ रहा है फाग गीतों में ढोल व नगाड़ों की थाप काफी महत्वपूर्ण है कहां जाए तो होली भाग गीत की धुनों को मधुर बनाने के लिए नगाडो की थाप नहीं होने से होली पर्व अधूरा है।

पुलिस की रहेगी तगड़ी नजर

रंग में भंग डालने वालों पर पुलिसिया गाज गिरेगी होली पर्व पर सबसे अधिक अराजकता शराब पीकर शराबियों द्वारा की जाती है इस पर पुलिस हुडदंगियों एवं अराजकता होली में शोर शराबा कर महिलाओं से छेड़खानी करने वालों पर पुलिस की गिद्ध नजर रहेगी 

त्योहारी सीजन में भीड़ बढी़

होली त्योहार के चलते यात्री वाहनों में भारी भीड़ देखी जा रही है इससे सभी वाहनों में यात्रियों को असुविधा जनक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पंडितों के अनुसार होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 24 मार्च को रात 11:15 से 12:17 तक रहेगा होलिका दहन के बाद लोग होलिका दहन की परिक्रमा करते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular