◼️15 मई को थाना फरसेगढ़ एवं छसबल की टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली हुई थी।
बीजापुर एक्सप्रेस >> बीजापुर। थाना प्रभारी फरसेगढ़ शासकीय कार्य से बीजापुर आ रहे थे, माओवादियों के द्वारा कुटरू-फरसेगढ़ मार्ग पर सोमनपल्ली के पास थाना प्रभारी के वाहन पर आईईडी ब्लास्ट किया गया। घटना में वाहन को क्षति पहुंची है, प्रभारी फरसेगढ़, निरीक्षक आकाश मसीह एवं प्रधान आरक्षक संजय दोनों सुरक्षित है। क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग की कार्यवाही जारी है।