बीजापुर >> एक्सप्रेस। थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत डुमरीपालनार से हिरोली के मध्य सड़क पर सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर हुई निर्दोष मजदूर की मौत, मुन्ना भारती पिता श्याम भारती उम्र 40 वर्ष निवासी छोटे देवड़ा थाना बकावंड जगदलपुर जिला बस्तर का निवासी है जो डुमरीपालनार से गंगालूर की ओर जा रहा था। थाना मिरतुर में मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग जारी है।