
बीजापुर >> एक्सप्रेस। गंगालूर थाना क्षेत्रान्तर्गत पीड़िया क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एसटीएफ के 02 जवानों को आई चोट।
दोनों जवान ख़तरे से बाहर, जवानों को प्राथमिक उपचार पश्चात ईवाक्यूएट किया जा रहा है। आरक्षक/655 शिवलाल मंडावी एवं आरक्षक/1247 मिथिलेश मरकाम को आई है चोंट, क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग जारी हझ।