Friday, March 14, 2025
22.1 C
Delhi
Friday, March 14, 2025
Homeबड़ी खबरमुठभेड़ में 02 महिला माओवादी सहित 06  माओवादी के शव बरामद, प्लाटून...

मुठभेड़ में 02 महिला माओवादी सहित 06  माओवादी के शव बरामद, प्लाटून नम्बर 10 डिप्टी कमांडर नागेश, एसीएम गंगी मुठभेड़ में ढेर।

◼️पुलिस ने 14 लाख के ईनामी 06 माओवादियों को मार गिराने में सफलता हासिल की।

◼️मुठभेड में कई नक्सलियों के घायल होने की प्रबल संभावना है, सर्च के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार, गोला बारूद एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद।

बीजापुर  >> एक्सप्रेस। बीजापुर जिले के थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत चिपुरभट्टी के जंगल में तालपेरू नदी के किनारे नक्सलियों के पीएलजीए प्लाटून नंबर 9 एवं 10 के साथ हुआ मुठभेड़। डीआरजी बासागुड़ा, कोबरा 210, 205 सीआरपीएफ़ 168, 229 बटालियन की संयुक्त कार्यवाही, मुठभेड़ में 02 महिला माओवादी व 04 पुरुष  माओवादी के शव बरामद, प्लाटून नम्बर 10 डिप्टी कमांडर नागेश, एसीएम गंगी मुठभेड़ में ढेर। मुठभेड में कई नक्सलियों के घायल होने की प्रबल संभावना है। सर्च के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार, गोला बारूद एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद। थाना बासगुड़ा क्षेत्रान्तर्गत पीएलजीए प्लाटून नम्बर 9 एवं 10 के शीर्ष माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर बासागुड़ा की डीआरजी टीम, केरिपु 229, कोबरा 205, 210, केरिपु 168 की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर चिपुरभट्टी, तालपेरू नदी के किनारे दक्षिण की ओर निकली थी। 

         मिली जानकारी के अनुसार स्मॉल एक्शन टीम के सदस्य जिन्होने होली के दिन 25 मार्च को 03 ग्रामीणों की हत्या किये थे वे चिपुरभटटी के जंगल में एकत्रित है। अभियान के दौरान आज सुबह तालपेरू नदी के किनारे पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में 02 महिला सहित 06 माओवादियों को मार गिराने मे पुलिस बल को सफलता मिली। मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक, हथियार एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया।

मुठभेड़ में मारे गये माओवादियों की हुई पहचान :-

पूनेम नागेश पिता मासा, निवासी चिपुरभटटी, पदनाम-प्लाटून नम्बर 10 डिप्टी कमांडर, ईनाम – 05 लाख। कोवासी गंगी पिता बंडी, 27 वर्ष निवासी – बोड़ागुड़ा थाना एर्राबोर जिला सुकमा,  पदनाम – एसीएम, एरिया सीएनएम अध्यक्ष, जगरगुण्डा एरिया कमेटी ईनाम- 05 लाख। आयतू पूनेम पिता कोवा, 28 वर्ष निवासी चिपुरभटटी, पदनाम – प्लाटून नम्बर 10 सदस्य, ईनाम – 02 लाख। वेटटी सोनी पति नागेश, उम्र 30 वर्ष, निवासी गुण्डम छिटिमपारा थाना तर्रेम, पदनाम-प्लाटून नम्बर 10 सदस्य, ईनाम – 02 लाख। सुक्का ओयाम ऊर्फ विकास ऊर्फ गुडडी पिता मासे, उम्र 40 वर्ष निवासी टेकलगुड़ा, पदनाम – स्मॉल एक्शन टीम कमांडर, नुप्पो मोका पिता गंगा उम्र 30 वर्ष  निवासी पटेलपारा नरसापुर, पदनाम मिलिशिया सेक्शन कमांडर, मुठभेड़ में कई माओवादियों के घायल होने की संभावना है।

घटनास्थल के सर्चिंग पर मौके से माओवादी समान बरामद किया गया :-

01 नग कार्बाइन, 01 नग 9mm पिस्टल फेक्टरी मेड, 01 नग 9mm  पिस्टल कंटरी मेड, 01-12 बोर, 01 नग भरमार, 10 नग एसएलआर के जिंदा कारतुस, 02 नग टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, जिलेटिन स्टीक, सेफ्टी फ्यूज, इलेक्ट्रिक वायर, पिटठू, माओवादी वर्दी, दवाईया, माओवादी साहित्य आदि बरामद किया गया, क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग की कार्यवाही जारी है । 

माओवादी घटना में शामिल :-

 25 मार्च 2024 को बासागुड़ा पुसबाका मार्ग पर 03 निर्दोष ग्रामीणो की हत्या में शामिल, थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत 12 फरवरी 2022 को जिड़वागु नाला के पास केरिपु बल पर हमले में शामिल थे जिसमें केरिपु168 असिस्टेंट कमांडेंट शांतिभूषण तिर्की शहीद हो गये थे, 03 अप्रैल 2021 को टेकलगुड़ियम में हुए पुलिस माओवादी मुठभेड़ की घटना में शामिल थे। इसके अतिरिक्त थाना बासागुड़ा, तर्रेम, उसूर, आवापल्ली क्षेत्र में विभिन्न माओवादी घटनाओं में शामिल रहे है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular