बीजापुर– एक्सप्रेस। 22 मार्च 2024 को जिला बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्रांतर्गत गंगालूर एवं मुतवेंडी से बीजापुर डीआरजी/ बस्तर फाईटर/ सीआरपीएफ/कोरबा/ एसटीएफ का बल नक्सल अभियान हेतु रवाना हुये थे। साथ में जिला सुकमा के थाना जगरगुण्डा क्षेत्रांतर्गत सिलगेर से सुकमा/दन्तेवाड़ा डीआरजी/ बस्तर फाईटर/सीआरपीएफ का बल नक्सल अभियान हेतु रवाना हुये थे। अभियान के दौरान लगभग 08:30 बजे पीडिया के जंगल में बीजापुर & सुकमा डीआरजी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ पश्चात् घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान 02 माओवादी का शव हथियार के साथ बरामद किया गया है। आस पास क्षेत्र में पुलिस बल सीआरपीएफ डीआरजी/एसटीएफ/कोरबा/बस्तर फाईटर के द्वारा सर्च की करवाई जारी है।
माओवादियों द्वारा लगाये गये आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से बस्तर फाईटर्स दन्तेवाड़ा के 02 जवान घायल हो गये।
इससे पहले 22 मार्च 2024 को अभियान के दौरान लगभग रात 22:00 बजे जिला सुकमा के थाना जगरगुण्डा क्षेत्रांतर्गत डोडीतुमनार के जंगल में माओवादियों द्वारा लगाये गये आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से बस्तर फाईटर्स दन्तेवाड़ा के 02 जवान क्रमशः आरक्षक राकेश मरकाम,आरक्षक विकास कर्मा घायल हो गये हैं। घायल जवानों को उपचार हेतु रायपुर लाया गया है। घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है।