Friday, March 14, 2025
23.1 C
Delhi
Friday, March 14, 2025
Homeबड़ी खबरनेशनल पार्क मुठभेड़ में 02 महिला माओवादि समेत कुल 05 वर्दीधारी माओवादियों...

नेशनल पार्क मुठभेड़ में 02 महिला माओवादि समेत कुल 05 वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद।

🔶मुठभेड़ स्थल से SLR Rifle,  BGL Lanuncher, सहित भारी मात्रा में हथियार & विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ, मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है।

बीजापुर >> एक्सप्रेस। पुलिस अधीक्षक बीजापुर जितेंद्र यादव बताया है कि नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 11 जनवरी 2025 को जिला बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया  थाना मद्देड़ क्षेत्रान्तर्गत बंदेपारा-कोरंजेड के जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर सुरक्षा बल की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान 12 जनवरी 2025 सुबह से बंदेपारा-कोरंजेड़ के जंगल में  सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच रुक रुक कर मुठभेड़ होती रही जो शाम 3-4 बजे तक चली।

         पुलिस महानिरीक्षक बस्तर क्षेत्र सुंदरराज बताया है कि मुठभेड़ के बाद पर मौके से सर्चिंग के दौरान 02 महिला एवं 03 पुरूष कुल 05 वर्दीधारी माओवादियों के शव  बरामद हुआ। मुठभेड़ स्थल से 01 नग SLR, 01 नग 12Bore, 02 नग Single Shot rifle, 01 नग BGL Lanuncher, 01 नग Country made Gun(Bharmar) सहित विस्फोटक पदार्थ, माओवादी साहित्य व नक्सल सामाग्री बरामद हुआ। मुठभेड में मारे गये माओवादियों की पहचान की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular