बीजापुर >> एक्सप्रेस। सुरक्षा कैंप नम्बी से 205 कोबरा, केरिपु 196 बटा० तथा बस्तरिया बटा० की संयुक्त टीमें डिमाईनिंग तथा एरिया डोमिनेशन पर उसूर थाना अंतर्गत भूसापुर की ओर निकली थी। डिमाइनिंग के दौरान 205 कोबरा की BDD टीम द्वारा घने जंगली इलाके में नंबी कैंप से लगभग 2.5 किमी० उत्तर-पूर्व दिशा में क्रमशः 03 किलोग्राम व 1.5 किलोग्राम के 02 आईईडी बरामद किए गए।

माओवादियों के द्वारा उक्त दोनों आईईडी सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाया गया था। आईईडी प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाया गया था, 205 कोबरा BDD टीम द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए सतर्कतापूर्वक सुरक्षित तरीके से आईईडी को मौके पर नष्ट किया गया।