बीजापुर एक्सप्रेस >> राजेश झाड़ी। जिला बीजापुर, दंतेवाड़ा एवं सुकमा के मध्य सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार दरभा डिवीजन, पश्चिम बस्तर डिवीजन व पीएलजीए मिलिट्री कंपनी न. 02 के माओवादियो की उपस्थिति की आसूचना प्राप्त होने पर 16 जुलाई 2024 को संयुक्त अभियान पर उक्त जिलो से एसटीएफ, डीआरजी, कोरबा, सीआरपीएफ की टीमो को विशेष अभियान पर रवाना किया गया था।
अभियान से वापसी के दौरान 18 जुलाई 2024 को दोपहर 2.00 से 3.00 बजे के मध्य थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुतवेंडी एवं पीड़िया के मध्य जंगल में माओवादियों के द्वारा लगाये गये आईईडी के ब्लास्ट होने से डीआरजी बीजापुर के 02 जवान घायल हो गये। घायल जवानों को उपचार हेतु जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती किया गया है, जहां प्रारंभिक उपचार पश्चात जवानों को बेहतर ईलाज के लिए हायर सेंटर भेजा जायेगा।
घायल जवानों का विवरण
1) आरक्षक 273 किशन हपका ग्राम छोटे तुमनार।
2) आरक्षक 52 दिनेश अलवा ग्राम गोटाईगुड़ा पो तिमेड़ थाना भोपालपटनम।