बीजापुर >> राजेश झाड़ी। जिला बीजापुर, दंतेवाड़ा एवम् सुकमा के मध्य सीमावर्ती एरिया में लगातार दरभा डीवीजन, पश्चिम बस्तर डिविजन व मिलेट्री कंपनी न. 02 के माओवादियो की उपस्थिति की आसूचना प्राप्त होने पर 16 जुलाई 2024 को संयुक्त अभियान पर उक्त जिलो से एसटीएफ, डीआरजी, कोरबा, सीआरपीएफ की टीमों को विशेष अभियान में गई थी। अभियान के दौरान 17 जुलाई 2024 के रात्रि 10.00 बजे थाना तर्रेम एरिया में मंडीमरका के जंगलों में आईईडी विस्फोट से एसटीएफ बल के 02 जवान शहीद व 04 जवान घायल हो गये है।
इस घटना में शहीद जवान
01) आरक्षक सत्तेर सिंह निवासी ग्राम बम्हनी, बाकुलवाही थाना नारायणपुर जिला नारायणपुर। 02) आरक्षक भरत लाल साहू, निवासी लक्ष्मीनगर मोवा थाना मोवा सडडू जिला रायपुर। जगदलपुर पुलिस लाइन में आज 18 जुलाई 2024 को दोपहर 01 बजे शहीद जवानों को सलामी दी जायेगी।
ऐ जवान घायल हुए
घायल हुए जवान, 01)प्रधान आरक्षक पुरषोत्तम नाग
02) आरक्षक संजय मंडावी। 03) आरक्षक कोमल यादव। 04)आरक्षक सियाराम शोरी। घायल जवानों का उपचार जारी है,और इनकी स्थिति सामान्य है।