◼️घायल जवान की स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर है
बीजापुर एक्सप्रेस >> बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् 10 जून 2024 को जिला बीजापुर से डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ एवं कोबरा की टीम थाना फरसेगढ़ क्षेत्रान्तर्गत नेशनल पार्क एरिया में अभियान पर निकली थी।
अभियान के दौरान 14 जून 2024 को थाना मद्देड क्षेत्रार्न्गत ग्राम बन्देपारा के जंगल में माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी विस्फोट होने से स्पिलंटर लगने से 01बीजापुर डीआरजी जवान लच्छु कड़ती को आंशिक चोट आई है। घायल जवान की स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर है, क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग जारी है।