Friday, March 14, 2025
23.1 C
Delhi
Friday, March 14, 2025
Homeप्रदेशसी 85 बटालियन केरिपु द्वारा अतिसंवेदनशील नक्सलवाद ग्रस्त क्षेत्र पुसनार में हर्षोल्लास...

सी 85 बटालियन केरिपु द्वारा अतिसंवेदनशील नक्सलवाद ग्रस्त क्षेत्र पुसनार में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ चिकित्सा शिविर एवं नागरिक सहायता कार्यक्रम।

बीजापुर >> एक्सप्रेस सी 85 बटालियन सी आर पी एफ द्वारा अतिसंवेदनशील व नक्सलियों के गढ़ रहे पुसनार बीजापुर छत्तीसगढ़ में स्थापित कैम्प में चिकित्सा शिविर एवं सिविक एक्शन कार्यक्रम का भव्य आयोजन आज दिनांक  06 मार्च 25 को सुनील

 कुमार राही, कमाण्डेण्ट 85 बटालियन के मागृदृशन एवं दिशा निर्देशों के अनुसार डॉ. एम उदय कुमार (एस.एम.ओ) नरेन्द्र सिंह सहायक कमांडेंट, निरीक्षक प्रदीप कुमार, निरीक्षक फराकत हुसैन व जवानों की उपस्थिति में सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया। 

कार्यक्रम में आदिवासियों व ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। 

       इस कार्यक्रम में पुसनार के गोरगेपारा, वडडेपारा, पेददापारा, बंटीपारा,गायता पारा व धुर्वा पारा के लगभग 100 ग्रामीणों ने भाग लिया। इस दौरान नरेन्द्र सिंह सहायक कमांडेंट (समवाय अधिकारी) ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं, बच्चों कि शिक्षा, रोजगार व स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जागरुक किया व लोगों से सरकार की मुख्य धारा में जुड़ने का आग्रह किया। कार्यक्रम में ग्रामीण इलाकों के लोगों की आवश्यकताओं को मध्यनजर रखते हुए ग्रामीणों को साइकिल, डृम एवं महिलाओं को साड़ी व रसोई के लिए बर्तन ,कम्बल, तौलिए, चप्पल तथा बच्चों को स्कूल युनिफोर्म, किताबें, नोटबुक, पेन ,वालीबाल, नेट, व किर्केट किट आदि सामानों का वितरण किया गया।

          इस दौरान डॉ एम.उदय कुमार द्वारा बीमारों का परीक्षण एवं उपचार किया गया और जरुरतमंदों को मुफ्त में दवाई भी वितरित की गई। कार्यक्रम में भाग लेने आए ग्रामीणों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई। सिविक एक्शन प्रोग्राम में भाग ले रहे ग्रामीणों में से कुछ लोग कार्यक्रम से बहुत प्रभावित व उत्साहित हुए व उन्होंने  बच्चों की शिक्षा व विकास कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने की शपथ भी ली। अन्त में नरेन्द्र सिंह सहायक कमांडेंट नें सुनील कुमार राही, कमान्डेंट 85 बटालियन की तरफ एवं समस्त बटालियन की तरफ से  सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular