बीजापुर >> एक्सप्रेस। डी/85 बटा0 केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल कावड़गांव जोकि एक अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात है। 17 जनवरी 2025 को सुनील कुमार राही कमाण्डेन्ट 85 बटा0 के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सुरेश उराॅव (द्वितीय कमान अधिकारी) 85 बटा0, अंशुल सूर्यवंशी (सहा0 कमा0) कम्पनी कमाण्डर डी/85 बटा0, अजय नेगी (सहा0 कमाण्डेन्ट) एवं डाॅ विश्वेन्द्र सिंह (चिकित्सा अधिकारी) के द्वारा ग्राम कावड़गाॅव के पुरूष, महिलाओं एवं स्कूल के बच्चों को लूंगी, साड़ी, साॅल, कंबल, चप्पल, टी0वी0, फावड़ा, गैती, भगोना, प्लेट, ग्लास, एवं बच्चों को स्कूल ड्रेस, नोट बुक, पेंसिल, क्रिकेट बैट, स्टम्प, टेनिस बाॅल, वालीबाल, वालीबाल नेट, फुटबाल, इत्यादि वितरित किया गया। ग्रामीणों द्वारा उक्त कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा की गई। इस कार्यक्रम के दौरान जवानों, स्कूली बच्चों एवं जनता में भरपूर जोश व उल्लास देखा गया। सुरक्षा बलों द्वारा ग्रामीणों के लिए किये गये इस प्रकार के कार्यक्रम द्वारा ग्रामीणों एवं सुरक्षाबलों के बीच मजबूत और गहरे रिस्ते बनेंगे, जो भविष्य के विकास और नक्सलवाद को खत्म करने की दिशा में अत्यन्त महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।