Saturday, March 15, 2025
23.1 C
Delhi
Saturday, March 15, 2025
Homeप्रदेशलापरवाह पोर्टा केबिन अधीक्षकों पर कार्रवाई हो - सालिक नागवंशी

लापरवाह पोर्टा केबिन अधीक्षकों पर कार्रवाई हो – सालिक नागवंशी

◼️सर्व आदिवासी समाज ने कहा मृतक छात्राओं के परिजनों को 50 -50 लाख मुआवजा दे सरकार

◼️विधायक विक्रम मंडावी ने जताया दुख, कहा लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर हो तत्काल कार्यवाही।

◼️छात्राओं की मलेरिया संक्रमण के मौत के प्रकरण के जांच हेतु एसडीएम भोपालपटनम जांच अधिकारी नियुक्त।

बीजापुर एक्सप्रेस >> राजेश झाड़ी। जिले के भोपालपट्टनम विकासखंड अंतर्गत आवासीय विद्यालय तारलागुड़ा और संगमपल्ली की छात्राओं की मलेरिया से मौत पर सर्व आदिवासी समाज ने इसे शासन प्रशासन की लापरवाही करार देते हुए कारवाई और मुआवजे की मांग की है। सर्व आदिवासी समाज जिला बीजापुर के प्रवक्ता सालिक नागवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि शुक्रवार को तारलागुड़ा पोर्टा केबिन की कक्षा दूसरी की छात्रा की मौत मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में होने की जानकारी मीडिया से मिलने, जिला अध्यक्ष जग्गूराम तेलामी द्वारा वस्तुस्थिति और वास्तविकता जानने के लिए सर्व आदिवासी समाज के उपाध्यक्ष अनिल पामभोई के नेतृत्व में शनिवार और रविवार को दल भेजा गया था।

          परिजनों और पोर्टा केबिन के कर्मियों से चर्चा में जो बात सामने आई है वह अधीक्षकों की लापरवाही को स्पष्ट करता है। चर्चा में पता चला है कि छात्राओं को मच्छरदानी वितरण नहीं किया गया था। इसके अलावा सत्र शुरू होने से पूर्व मच्छर रोधी दवा का छिड़काव और जल निकासी सहित छोटे-छोटे मरम्मत कार्य जैसे भी नहीं किए गए। तारलागुड़ा की छात्रा को मलेरिया बुखार में झटके आने के बाद भी गंभीरता से न लेते हुए परिजनों को बुला कर उन्हें इलाज के लिए सौंप दिया गया था। भोपालपटनम ब्लाक के संगमपल्ली पोर्टा केबिन की छात्रा की जान भी मलेरिया से गई। वहां भी मच्छरदानी बच्चों को नहीं दिया गया और न ही  मलेरिया रोधी दवा का छिड़काव किया गया था।

         आदिवासी समाज नेता नागवंशी ने कहा कि आदिवासी सीएम विष्णुदेव सरकार में पोर्टा केबिन के रहवासी आदिवासी छात्रों का जीवन खतरे में मालूम पड़ता है। यह भी पता चला है कि बिना किसी कारण के हाल ही में राजनैतिक प्रभाव के चलते पूर्व अधीक्षकों को हटा कर नए लोगों को प्रभार सौंपा गया है। दोनों आदिवासी छात्राओं की मौत के लिए जिम्मेदारी तय कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और मृतकों के परिजनों को 50 – 50 लाख का मुआवजा दिया जाए। जांच दल में टिंगे चिन्ना बाई, शशिकला घ्रुव, अल्वा मदनैया, काका महेन्द्र, मढ़े अशोक, महादेव चापा, वलवा स्वदेश, यालम मनोज, कोरम गंगाधर, काका महेन्द्र, आलम कामेश्वर शामिल थे।

विधायक विक्रम मंडावी ने जताया दुख, कहा लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर हो तत्काल कार्यवाही।

बीजापुर। तीन दिनों में पोटाकेबिनो में अध्ययनरत दो आदिवासी बच्चो की मौत पर, प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार हो रही आदिवासी बच्चो की मौत को रोकने में नाकाम, विधायक ने कहा जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई।

तारलागुड़ा एवं संगमपल्ली कन्या आवासीय स्कूल में दो छात्राओं की मलेरिया संक्रमण के मौत के प्रकरण के जांच हेतु एसडीएम भोपालपटनम जांच अधिकारी नियुक्त

बीजापुर। जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा जिला बीजापुर के पत्र अनुसार कन्या आवासीय विद्यालय तारलागुड़ा एवं संगमपल्ली में अध्ययनरत 2 छात्राओं की मृत्यु मलेरिया बीमारी के संक्रमण होना प्रतिवेदित किया गया है। उक्त छात्राओं की मृत्यु की जांच हेतु कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के द्वारा एसडीएम भोपालपटनम यशवंत कुमार नाग को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। विभिन्न निर्धारित बिन्दुओं पर जांच उपरांत पन्द्रह दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular